दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशाराज्य स्तरीय पुस्तक विमोचन में कबीरधाम के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर हुए सम्मानित

दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा
राज्य स्तरीय पुस्तक विमोचन में कबीरधाम के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर हुए सम्मानित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा /पंडरिया : 26 जुलाई 2025: रायपुर स्थित होटल सोलिटेयर में आज “दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा” शीर्षक राज्य स्तरीय पुस्तक का विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के करकमलों से संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण पुस्तक का संपादन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुश्री के. शारदा द्वारा किया गया है, जिन्होंने प्रदेश के 33 जिलों के समर्पित शिक्षकों की टीम के सहयोग से इस ज्ञानवर्धक और जनहितकारी कृति का निर्माण किया।
पुस्तक का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों और शासकीय योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में सशक्त रूप से अग्रसर हो सकें। इसमें शासन से प्राप्त सुविधाएं, प्रक्रियाएं, संपर्क सूत्र सहित समग्र जानकारी एकत्रित की गई है।
विशेष रूप से, यह पुस्तक क्यूआर कोड्स युक्त है, जिन्हें स्कैन कर ऑडियो सामग्री के रूप में सुना जा सकता है – यह दृष्टिबाधित सहित सभी पाठकों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के शासकीय प्राथमिक शाला, रहमान कापा में पदस्थ सहायक शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर को पुस्तक लेखन में उल्लेखनीय योगदान के लिए उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। पुस्तक के सह-संपादक धर्मानंद गोजे एवं पुस्तक प्रभारी प्रीति शांडिल्य सहित 33 जिलों के शिक्षक इस रचनात्मक प्रयास में सहभागी रहे।