ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

कबीरधाम पुलिस द्वारा थाना बोड़ला क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन, एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में थाना बोड़ला
कबीरधाम पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बोड़ला ने 26 नवंबर 2025 को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग दो किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और एक बिना नंबर की स्कूटी जप्त की है।

थाना बोड़ला को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि बिना नंबर की ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते हुए पोड़ी बोड़ला मार्ग से चिल्फी की ओर जा रहे हैं। सूचना की तस्दीकी हेतु तत्काल गवाहों की उपस्थिति में टीम बोड़ला से रवाना की गई। सूचना विश्वसनीय पाए जाने पर फारेस्ट बेरियर बांधाटोला के पास एनएच 30 पर नाकाबंदी की गई।

कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताये अनुसार ग्रे रंग की बिना नंबर स्कूटी को रोककर जांच की गई, जिसमें चालक ईदरिस खान उर्फ पिंटू पिता नियाज अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी पोड़ी तथा पीछे बैठे सहयात्री रामनाथ यादव पिता आत्माराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी जैताटोला पाए गए। गवाहों की उपस्थिति में तलाशी की कार्यवाही की गई, जिसके दौरान स्कूटी की डिक्की से खाकी टेप से लिपटे दो पैकेट बरामद हुए जिनमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया।

बरामद गांजा का गवाहों एवं तौलकार की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल कर कुल वजन 1.958 किलोग्राम पाया गया। आरोपियों के पास से एक ग्रे रंग की बिना नंबर जुपिटर स्कूटी तथा दोनों के कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। जप्तशुदा माल को विधिवत सीलबंद करते हुए पंचनामा तैयार किया गया।

आरोपी ईदरिस खान उर्फ पिंटू और रामनाथ यादव के विरुद्ध थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी ईदरिस खान नकली शराब प्रकरण में भी मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि आरोपी ईदरिस खान उर्फ पिंटू हाल ही में पोड़ी चौकी क्षेत्र में पकड़े गए नकली शराब निर्माण एवं विक्रय प्रकरण में भी सक्रिय भूमिका निभाने वाला मुख्य आरोपी है। नकली शराब नेटवर्क में उसकी संलिप्तता के ठोस साक्ष्य सामने आए हैं। चूंकि उसे उसी दिन गांजा के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया था इसलिए उसे उक्त नकली शराब प्रकरण में भी पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ किए जाने की कार्यवाही जारी है, जिससे उसके व्यापक नेटवर्क, आपूर्तिकर्ताओं और सहयोगियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

कबीरधाम पुलिस मादक पदार्थ, नकली शराब और संगठित अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर अभियान के तहत लगातार decisive कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page