ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई – 6 पेटी शराब समेत आरोपी गिरफ्तार – नशे और शराब के अवैध कारोबार पर ज़ीरो टॉलरेंस

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध शराब बिक्री और नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए थाना कुण्डा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम प्राणकापा तिराहा के पास दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो मुंगेली जिले से शराब खरीदकर जिले में अवैध बिक्री करने लाए थे। मौके पर आरोपियों से 6 पेटी देशी प्लेन शराब, 290 पौवा (प्रत्येक 180 एमएल), कुल 52.200 बल्क लीटर, कीमत 23,200/- रुपये तथा एक इस्तमाली मोटरसायकल क्रमांक CG 28 R 9938, कीमत 50,000/- रुपये, कुल 73,200/- रुपये का माल जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनीराम काठले पिता भागवत काठले उम्र 19 वर्ष निवासी मानिकपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली
  2. खेम कुमार लहरे पिता स्व. इतवारी लहरे उम्र 19 वर्ष निवासी सारंगपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली

इस कार्यवाही में थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक विमल लवानिया, प्रधान आरक्षक 294 मुकेश राजपूत, आरक्षक 879 नवल सिंह ठाकुर, आरक्षक 07 दिलीप जायसवाल सहित पुलिस स्टाफ तथा साइबर सेल से निरीक्षक महेश प्रधान, एएसआई संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, आरक्षक अभिनव तिवारी, संदीप शुक्ला, लेखा चंद्रवंशी, शैलेन्द्र निषाद, नेमसिंह एवं रोशन विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

कबीरधाम पुलिस का साफ संदेश है कि जिले में शराब का अवैध धंधा करने वालों के लिए कोई रियायत नहीं है। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जाएगी। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त लोग यह समझ लें कि अब जेल की सलाखें ही उनका ठिकाना बनने वाली हैं।

कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशे से दूर रहें और यदि कहीं भी शराब की अवैध बिक्री या परिवहन होता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

अब और चेतावनी नहीं, जो भी अवैध शराब का कारोबार करेगा, उसके लिए जिले में सिर्फ दो ही रास्ते हैं – या तो धंधा छोड़कर सुधर जाएं, या फिर सीधे सलाखों के पीछे जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page