कबीरधाम पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का किया खुलासा, आरोपियों ने 05 जनवरी को की थी हत्या, शव कुएं में फेंका, घटनास्थल किया गया रिक्रिएट

कबीरधाम पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का किया खुलासा, आरोपियों ने 05 जनवरी को की थी हत्या, शव कुएं में फेंका, घटनास्थल किया गया रिक्रिएट
स.लोहारा। थाना लोहारा, जिला कबीरधाम अंतर्गत ग्राम पैलपार में 27 जनवरी 2026 को खेत के कुएं में एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मामला पूरी तरह अंधे कत्ल का प्रतीत हो रहा था, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन और सख्त निर्देशों पर कबीरधाम पुलिस ने लगातार दबिश, तकनीकी साक्ष्य और गहन पूछताछ के जरिए मात्र 48 घंटे के भीतर इस जघन्य हत्याकांड से पर्दा उठा दिया गया।
इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल निर्देश दिए गए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं डीएसपी आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में जांच को तेज गति दी गई।
27.01.2026 को सुमित जैन के खेत स्थित कुएं में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराई गई, जिसकी पहचान किशन उर्फ पाव वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ढेकापुर के रूप में हुई। शव की स्थिति और बंधे हुए ईंट-कांक्रीट लगे पत्थर से प्रथम दृष्टया स्पष्ट हो गया कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंका गया है। इस पर थाना लोहारा में अपराध क्रमांक 07/2026 धारा 103(1), 238(बी) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की। मृतक की गतिविधियों, संपर्कों और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ते हुए संदिग्धों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि दिनांक 05.01.2026 को थान खम्हरिया स्थित शराब भट्ठी के पास चखना दुकान के समीप मृतक किशन वर्मा को अकेला देखकर हत्या की योजना बनाई गई। पहले उसी स्थान पर हाथ-मुक्कों और लातों से मारपीट की गई, फिर राम धुर्वे द्वारा चाकू से वार किया गया, जिससे मृतक बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद उसे देवेन्द्र कुंभकार की मोटरसाइकिल क्रमांक CG-07-BV-8064 में बैठाकर पैलपार मुक्तिधाम के पास ले जाया गया।
मुक्तिधाम के समीप सुनसान स्थान पर प्रकाश धुर्वे द्वारा लाए गए लकड़ी के बत्ते से सभी आरोपियों ने बारी-बारी से मृतक पर प्राणघातक हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद शव को सुमित जैन के खेत स्थित कुएं तक घसीटकर ले जाया गया, जहां ईंट-कांक्रीट लगे भारी पत्थर को रस्सी से बांधकर शव के साथ कुएं में फेंक दिया गया ताकि पहचान न हो सके और अपराध छुपाया जा सके।
पुलिस द्वारा आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर पूरी घटना का रिक्रिएशन कराया गया, जहां यह स्पष्ट हुआ कि हत्या कहां की गई और शव को कहां व किस तरह कुएं में फेंका गया। पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता, चाकू, मोटरसाइकिल एवं रस्सी जप्त की गई। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि घटना के समय पहने गए खून से सने कपड़ों को उन्होंने जला कर नष्ट कर दिया था।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी
- प्रकाश धुर्वे पिता शत्रुहन धुर्वे उम्र 25 वर्ष
- उमेश उर्फ लक्की राजपूत पिता विनोद उम्र 20 वर्ष
- खेमलाल उर्फ ईशु निषाद पिता घनश्याम निषाद उम्र 20 वर्ष
सभी निवासी वार्ड क्रमांक 09, थान खम्हरिया, जिला बेमेतरा
प्रकरण में तीन अपचारी बालक भी संलिप्त पाए गए हैं, जिन्हें पृथक से माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय कबीरधाम के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी लोहारा निरीक्षक मनीष मिश्रा, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान एवं चौकी प्रभारी रणवीरपुर उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे के नेतृत्व में की गई। जिसमे Asi योद्धा देशमुख , Asi छुनकु राम नेताम , Hc इन्द्र कुमार साहू , C/विनोद मरकाम , C/ शंकर निषाद , C/जितेंद्र सिंह साइबर थन जिला कबीरधाम से उप निरीक्षक विनोद खंडे , प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू , आरक्षक नारायण पटेल , चालक पूक्कल राजपूत का विशेष योगदान था। थाना थान खमरिया, जिला बेमेतरा से निरीक्षक चंद्र देव वर्मा , आरक्षक सौरभ सिंह , मुकेश चंद्रवंशी , अशर्फी , धर्मेंद्र का भी विशेष सहयोग रहा।


