कबीरधाम न्यू जिला कांग्रेस भवन का 20 अगस्त को ग्राम छीरहा में होगा भूमि पूजन -नीलू Kabirdham new district congress building will be worshiped on August 20 in village Chhiraha

AP News

कबीरधाम न्यू जिला कांग्रेस भवन का 20 अगस्त को ग्राम छीरहा में होगा भूमि पूजन

कल दिनांक 20 अगस्त गुरुवार 2020 को आधुनिक भारत के स्वप्ऩदृष्टा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी के जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है, 1/ सुबह 10.30 बजे स्थान न्यू कांग्रेस भवन भमिपूजन स्थल ग्राम छीरहा में स्व. राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एव प्रार्थना सभा का आयोजन, 2/ सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी जी के द्वारा विडीयो कॉन्फ्रेसिंग के माद्यम से कांग्रेस भवन का भूमिजन कार्यक्रम आयोजित है। 3/ दोपहर 1.00 बजे पर्यारण सुरक्षा के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्य 4/ दोपहर 2.00 बजे कांग्रेस कार्यालय में स्व. राजीव गांधी जी की दृष्टी में 21 वीं सदी के भारत एवं विश्व के अंतर्गत विशेष कर जनता का अधिकार सौपने युवकों को राष्ट्र निर्माण के कार्यों पर लगाने एवं महिलाओं को सशक्त बनाने सम्बन्धी गोष्ठी कर्यक्रम का आयोजन 5/ दोपजर 3 बजे कांग्रेस कार्यालय में सामाजिक सामंजस्य, एकता एवं अखण्डता को सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प का आयोजन 6/ दोपहर 4.00 बजे गरीब मरीजो को जिला अस्पताल में फलों का वितरण किया जवेगा,उक्त कार्यक्रम में आप सभी कांग्रेस के वरिष्ठजन ,ज़ोन,सेक्टर,वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण , सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पुर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस,झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, आई टी सेल, कामगार मजदूर, राजीव गांधी ब्रिगेड, चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण सादर आमंत्रित हैं, एवं आप सब की उपस्तिथि अनिवार्य है।

टीप : चेहरे और नाक को ढंकने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं शारीरिक दूरी बनाए रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली के साकेत में भारी बारिश के कारण दीवार ढही, कई गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण साकेत में एक दीवार ढहने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। यह हादसा साकेत के जे ब्लॉक के पास हुई जहां सर्विस लेन में कई गाड़ियां पार्क की गई थी।

You May Like

You cannot copy content of this page