ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
साल्हेवारा रामपुर शासकीय प्राथमिक शाला गोंगले में नागपंचमी पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

साल्हेवारा रामपुर शासकीय प्राथमिक शाला गोंगले में नागपंचमी पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

शासकीय प्राथमिक शाला गोंगले में नागपंचमी पर कुश्ती, और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम प्रधान पाठक विनेश बासुरी के द्वारा नाग देवता का पूजन अर्चना किया गया । उसके बाद नाग पंचमी पर्व कब,क्यों कैसे मनाया जाता है विभिन्न उदाहरणों के द्वारा बच्चो को विस्तार से बताया गया ।उसके बाद बच्चों के बीच कुश्ती, एवं कबड्डी का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वही आज के कार्यक्रम में प्रधान पाठक विनेश बासुरी और सभी इस्टाप के साथ भाजपा महामंत्री छमित जंघेल उपस्थित थे औऱ सभी स्कूली बच्चों ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए प्रतिभा दिखाई।
