जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को दी विदाई।संस्था को इलेक्ट्रिक घंटी व घड़ी भेंट किया

जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को दी विदाई।संस्था को इलेक्ट्रिक घंटी व घड़ी भेंट किया

पंडरिया – ब्लाक अंतर्गत ग्राम डोमसरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बुधवार को जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दिया।ग्राम पंचायत के सरपंच घांसी राम पटेल व नारायण ठाकुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्रों ने का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नारायण ठाकुर व घांसी राम जायसवाल ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में हाईस्कूल की सुविधा नहीं होने के कारण आप लोगों को अन्य विद्यालय में जाना पडेगा।श्री ठाकुर ने कहा कि जिस विद्यालय में भी पढाई करने जाओगे वहाँ अपने पुराने विद्यलय, शिक्षक,माता-पिता के दिये शिक्षा व संस्कार से मान बढ़ाने का कार्य करें।उन्होने कहा कि विद्यलय में प्राप्त शिक्षा के अनुरूप अन्य विद्यालय में जाने पर भी अच्छी शिक्षा व व्यवहार का परिचय देंगे।उन्होंने कहा कि कहीं भी चले जाएं बीते हुए पुराने दिन व स्थान हमेशा याद रहते हैं।
श्री पटेल ने कहा कि जिस जगह पर जाएंगे हमेशा नैतिकता को प्राथमिकता देंगे।साथ ही अच्छी पढ़ाई कर ग्राम का नाम रोशन करें।सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासन का पालन करने की बात कही।उन्होने कहा कि आपका अनुशासन व नैतिकता ही आपके विद्यालय व शिक्षकों का परिचय अन्य विदयालय में देंगे।प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी व मोहन राजपूत ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा विदाई में सुख एवं दुख दोनों की अनुभूति होती है।विदाई से नए जगह पर जाने की खुशी होती है।
वहीं पुराने साथियों से अलग होने का क्षण होता है।उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की कामना करते हुए अनुशासन व नैतिकता से रहने की बात कही,क्योंकि नैतिक गतिविधियां ही आपके शिक्षा,परिवार व गांव का परिचय देते हैं।साथ ही विद्यालय का नाम रोशन करने कहा। कक्षा आठवी की छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा शिक्षकों की बातों को मानने तथा हमेशा सम्मान करने की बात कही।शिक्षिका आभा बघेल,गिरिजा पटेल व शिक्षक प्रवीण तिवारी ने कहा कि इस आगे की कक्षा की पढ़ाई करने कहीं भी चले जाएं,सभी शिक्षक हमेशा सहयोग करेंगे साथ ही हमारे लिए छोटे बच्चे ही रहेंगे।उन्होंने कहा कि हमेशा शिक्षक की बताए हुए मार्ग पर चलें तथा शिक्षक व अपने से बड़ो का सम्मान करें।साथ ही विद्यालय छोड़ने के बाद भी विद्यालय में आने की बात कही।शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष घांसी पटेल,पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह,प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत,प्रवीण तिवारी,यशवंत पाठक,विश्वलता मानिकपुरी,शिक्षिका आभा बघेल,गिरिजा पटेल,निशा सिंगरौल सहित समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
विदाई के दौरान बच्चों ने गीत ,कविता व अनुकरण किया -विदाई कार्यक्रम में बच्चों ने बॉक्स में स्लिप रखकर बारी-बारी से स्लिप निकालने वाला एक खेल खेला।जिसमे विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के डायलॉग व उनके एक्टिंग किये।छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों की अच्छी बातों व यादगार बातों पर अभिनय कर गीत व कविता प्रस्तुत किया।छात्राओं ने विदाई गीत व अन्य गीत भी प्रस्तुत किये।साथ ही अपने शिक्षकों के बताए हुए बातों का अनुशरण करने को बात कही।
उपहार में इलेक्ट्रिक घंटी व घड़ी दिए -विदाई कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा उपहार प्रदान किया गया।जूनियर बच्चों ने सीनियर छात्र-छात्राओं को पेन उपहार स्वरूप प्रदान किये।वहीं आठवी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को एक इलेक्ट्रिक घंटी व दीवार घड़ी भेट किया।