ChhattisgarhKabirdham

जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को दी विदाई..संस्था को भेंट किया वाल फेन

जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को दी विदाई।संस्था को भेंट किया वाल फेन

AP न्यूज़ पंडरिया

पंडरिया – ब्लाक के ग्राम डोमसरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शनिवार को जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दिया।ग्राम पंचायत के सरपंच अनिल पटेल,घांसी राम पटेल व नारायण ठाकुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्रों ने का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अनिल पटेल,नारायण ठाकुर व घांसी राम पटेल ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले कक्षा में जाने के लिए अब कक्षा आठवी के विद्यार्थियों को विद्यालय छोड़ना पड़ेगा।जीवन के महत्वपूर्ण आठ वर्ष विद्यालय प्रांगण में बिता है।जहाँ शिक्षकों के देखरेख में अच्छी शिक्षा प्राप्त की है।उन्होने कहा कि विद्यलय में प्राप्त शिक्षा के अनुरूप अन्य विद्यालय में जाने पर भी अच्छी शिक्षा व व्यवहार का परिचय देंगे।

साथ ही अन्य विद्यालय में जाकर अपने शिक्षक,पालक, स्कूल व गांव का नाम रोशन करने की बात कही।उन्होने कहा कि जिस जगह पर जाएंगे हमेशा नैतिकता को प्राथमिकता देंगे।क्योंकि नैतिक गतिविधियां ही आपके शिक्षा,परिवार व गांव का परिचय देते हैं।सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासन का पालन करने की बात कही।उन्होने कहा कि आपका अनुशासन व नैतिकता ही आपके विद्यालय व शिक्षकों का परिचय अन्य विदयालय में देंगे।प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी व मोहन राजपूत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई एक परंपरा है।विदाई में सुख एवं दुख दोनों की अनुभूति होती है।नए ऊंचाईयों व जगह पर जाने की खुशी होती है।

वहीं पुराने साथियों से दूर होने का पल होता है।उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की कामना करते हुए अनुशासित रहने की बात कही।साथ ही विद्यालय का नाम रोशन करने कहा।इस दौरान कक्षा सातवी के बच्चों ने आठवी के छात्रों को अनजाने में हुए गलतियों पर ध्यान नहीं देने तथा हमेशा प्यार बनाये रखने की बात कही।वहीं कक्षा आठवी की छात्र-छात्राओं ने जूनियर छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा शिक्षकों की बातों को मानने तथा हमेशा सम्मान करने की बात कही।कार्यक्रम में सरपंच अनिल पटेल,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष घांसी पटेल,पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह,प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत,विश्वलता मानिकपुरी,शिक्षक प्रवीण तिवारी,शिक्षिका गिरिजा पटेल,निशा सिंगरौल सहित परदेशी पटेल,दयाराम,सहित समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

विदाई के दौरान शिक्षकों का अनुकरण किया गया -विदाई कार्यक्रम में बच्चों ने एक खेले खेला।जिनमें एक बॉक्स में स्लिप रखकर बारी-बारी से स्लिप निकाले।जिसमे विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के डायलॉग व उनके एक्टिंग किये।छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों की अच्छी बातों व यादगार बातों पर अभिनय कर गीत व कविता प्रस्तुत किया।छात्राओं ने विदाई गीत व अन्य गीत भी प्रस्तुत किये।

उपहार में दिया गया वाल फेन

जूनियर बच्चों ने जहां सीनियर छात्र-छात्राओं को पेन,पेंसिल,रबर,कटर व स्केल उपहार स्वरूप प्रदान किये।इसी प्रकार आठवी के छात्र-छात्राओं ने आपस मे राशि एकत्रित कर एक वाल फेन प्रदान किया।उन्होने विद्यालय के प्रधान पाठक व स्टाप को वाल फेन प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page