तहसीलदार के त्वरित कार्यवाही से पेंशनर संघ में हर्ष।

तहसीलदार के त्वरित कार्यवाही से पेंशनर संघ में हर्ष

कवर्धा – पंडरिया में प्रस्तावित पेंशनर संघ भवन स्थल पर पार्षद पुत्र संदीप साहू द्वारा अवैध बेजा कब्जा कराए जाने पर ब्लाक के पेंशनर आक्रोशित हो गए तथा संघ के प्रस्तावित भवन स्थल पर किये जा रहे अवैधानिक बेजा कब्जा को हटाने की गुहार तहसीलदार के समक्ष लगाए ।
पेंशनर संघ के शिकायती पत्र पर तहसीलदार संजय विश्वकर्मा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी को स्थल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिया । पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत तहसीलदार स्वयं वाद स्थल का मुआयना किया एवं बेजा कब्जा करने के उद्देश्य से गड़ाए गए बास बल्ली को कोटवार से उखड़वा कर बाहर फेंक दिया । तहसीलदार संजय विश्वकर्मा द्वारा किये गए त्वरित कार्यवाही से पेंशनर संघ में भारी हर्ष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि पेंशनर संघ पंडरिया द्वारा संघ का कार्यलय भवन बनाये जाने हेतु भूमि आबंटन के लिए जिला कलेक्टर कबीरधाम को पत्र सौंपा था जिस पर जिलाधीश द्वारा नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ किया गया तथा वर्तमान में तहसीलदार द्वारा पटवारी को भुभटक परब्याजी राशि की गड़ना करने का निर्देश दिया गया है। जिसका प्रकरण पंडरिया तहसील कार्यलय में चल रहा है ।
ज्ञात हो कि वार्ड 14 के पार्षद पुत्र संदीप साहू द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद प्रस्तावित पेंशनर भवन स्थल पर जबरदस्ती कब्जा करने के उद्देश्य से मिट्टी डाला गया अपने साथ डडसेना कलार समाज के लोगो को उकसा कर उक्त स्थल पर बास बल्ली गडा दिया गया । पार्षद पुत्र की दबंगई की जानकारी होने पर पेंशनर संघ द्वारा दोषियों पर उचित कार्यवाही के साथ किये जा रहे बेजा कब्जा को हटाने की मांग तहसीलदार से किया गया था। जिस पर तहसीलदार ने अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत बेजा कब्जा हटा कर पेंशनर संघ को उक्त स्थल पर संघ भवन का प्रस्तावित स्थल का बोर्ड लगाने निर्देशित किया जिसके परिपालन में पेंशनर संघ द्वारा बोर्ड लगाया गया ।