जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त दल ने अवैध धान पर, ओम एग्रो पर की कार्यवाही


धान के भौतिक सत्यापन के दौरान संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् जब्ती की कार्यवाही
खैरागढ़ 21 जनवरी 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में राजस्व/खाद्य/मार्कफेड/सहकारिता विभाग के संयुक्त दल ने दिनांक 20 जनवरी 2024 को मेसर्स ओम एग्रो फत्तेपुर (विकासखण्ड खैरागढ़) स्थित राईस मिल के धान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया आपको बता दें कि कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने द्वारा जिला स्तर पर संयुक्त दल का गठन किया गया है जिले में स्थित सभी मिलो का भौतिक सत्यापन कर स्टॉक की जानकारी लेने का निर्देश गठित दल को दिया गया है गौरतलब है के ओम एग्रो फत्तेपुर मिल का सत्यापन किया गया जिसमे 171074 बोरियों में 68429.60 क्विंटल धान) रखा होना पाया गया। मिल के संचालक विनोद पटेल द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन स्टॉक रिकार्ड में 68204 क्विंटल दर्ज पाया गया एवं भौतिक सत्यापन में 225. 60 क्विंटल धान मिल परिसर में अधिक पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् जब्ती की कार्यवाही किया गया एवं मिल संचालक के सुपुर्दगी में दी गई । अधिक स्टॉक 225.60 क्विं के संबंध में मिल के प्रोपराइटर / संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा इस संयुक्त दल की कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, नायब तहसीलदार जालबांधा मोहन लाल झारिया, डी एम ओ चंद्रपाल दीवान, एआरसीएस रघुराज सिंह एवं मार्कफेड के कर्मचारी उपस्थित थे।