जोगी छात्र संगठन ने सौपा स्कूल शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन……छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से पैर पसारते हुए, जिसके चपेट में स्कूली बच्चे और कॉलेज के बच्चे : जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी


ऑफलाइन परीक्षा से छात्र छात्राओं को कोरोना का खतरा, स्टूडेंट्स के जीवन को संकट में न डाले ,छात्र हित में OFFLINE परीक्षा को रद्द कर, ONLINE परीक्षा लेने की मांग,जोगी छात्र संगठन ने सौपा स्कूल शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन जब पूरे साल पढ़ाई आनलाइन हुई तो अब परीक्षा ऑफ लाइन क्यू ?रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 25 फरवरी 20221। अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में आगामी महीने से होने वाली ऑफलाइन परीक्षा को ऑनलाइन करने की मांग को लेकर अजीत जोगी छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा है| और परीक्षा को ऑनलाइन लेने की मांग की है। संगठन के छात्र नेताओं ने समस्त विद्यालयों में भी ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को भी ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से वापस पैर पसारते हुए भयावह रूप धारण कर रहा है। जिसके चपेट में अब स्कूली बच्चे और कॉलेज के बच्चे आ रहे हैं। रवि चंद्रवंशी ने कहा छात्र हित मे सरकार को तत्काल ऑफलाइन परीक्षा को रद्द ऑनलाइन करें, जिससे देश के भविष्य छात्र स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। रवि चंद्रवंशी ने बताया कि शहरी महाविद्यालयो में पढ़ने वाले 80% छात्र ग्रामीण अंचलों से आते हैं ,लॉक डाउन के समय अपना किराए का कमरा छोड़ चुके थे, इसलिए वर्तमान में उन्हें परीक्षाकाल में एक माह के लिए कमरा किराए मिलना असम्भव है ।

शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, सुनील केशरवानी, सौरभ कामड़े, तरुण सोनी, राजा बंजारे, लल्ला चंद्रवंशी, विक्रम नेताम,राहुल चंद्रवंशी अंकुर जायसवाल ,रामस्वरूप वर्मा, हितेंद्र, चंद्रिका बघेल रामचंद्र वर्मा, ऋषि यादव आकाश कामड़े,भूपेंद्र डहरिया आदि छात्र नेता उपस्थित थे ।
