आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के अनिश्चित कालीन हड़ताल में जोगी कांग्रेस ने दिया समर्थन

आंगनबाड़ी मातृ शक्ति ने कबीरधाम जिला मे एक नारा लगाया था 2018 के चुनाव में सबसे बड़ी भूल कमल का फूल अब ये नारा बदलने वाला है सबसे बड़ी भूल पंजा और कमल का फूल- सुनील केशरवानी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सरकार बनती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 18 नही 26 हजार वेतन दिया जाएगा – सुनील केशरवानी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से किया गया वादा भूल चुकी है कांग्रेस की सरकार ,आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने जो सबक बीजेपी की सरकार को सिखाई थीं अब कांग्रेस की पारी है -रवि चन्द्रवंशी

कवर्धा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कार्यकर्ता पहुचे । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकर्ता देश का भविष्य तैयार करती है लेकिन देश के भविष्य तैयार करने वालो को आज कांग्रेस और बीजेपी की सरकार सड़क में बैठने को मजबूर कर दी है । सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने कहा था कि आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाएगा ,वेतन बढ़ाया जाएगा ,सुपरवाइजर पद पर सीधी भर्ती किया जाएगा ,अब ये कांग्रेस की सरकार वादाखिलाफी पर उतर आयी है । ये कबीरधाम जिला है जहां हमारे जिला के आगनाबाड़ी मातृशक्तियों ने अपनी रैली में बीजेपी के वादाखिलाफी पर एक नारा लगाया था सबसे बड़ी भूल कमल का फूल अब यही नारा फिरसे लगने वाला है सबसे बड़ी भूल पंजा और फूल ।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की सरकार बनेगी तो नई शिक्षा नीति को लागू करते हुए सिर्फ 18000 ही नही 26000 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा ।अजित जोगी छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ हड़ताल गढ़ बन चुका है आज अपनी मांग नही बल्कि अपने अधिकार लेने के लिए कांग्रेस की सरकार आगनाबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं को आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है ,कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले जो आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ से वादा किया था उसे पूरा नही करती है तो आने वाले दिनों ये आंगनबाड़ी मातृ शक्ति इस वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेंकेगी । जेसीसीजे कवर्धा शहर अध्यक्ष टिंकू जैन ,जेसीसीजे अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ,हीरो जांगड़े ने भी संबोधित किया ।
उक्त कार्यक्रम में कवर्धा युवा शहर अध्यक्ष राजा ,ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश झारिया,जोगी छात्र संघ जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा ,वचन दास मानिकपुरी ,जेडी मानिकपुरी ,रामकिंकर वर्मा ,रामदास पटेल ,नीलेश सोनी ,रूपेश यादव ,सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आगनाबाड़ी सहायिका मौजूद थी ।