जोगी कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता को उनकी 49 वीं पुण्यतिथि मनाई

जोगी कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता को उनकी 49 वीं पुण्यतिथि मनाई

कवर्धा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम महिला सांसद, समाज सुधारक मिनीमाता को उनकी 49 वीं पुण्यतिथि पर नमन करने जनता कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे द्वारा रखा गया । गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने मिनीमाता को उनकी पुण्यतिथि पर उनकी तैलचित्र में सादर नमन करते हुए माल्यार्पण करते हुए आदरांजलि अर्पित की । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी कहा कि मिनीमाता ने समाज में महिलाओं का सम्मान दिलवाने के लिए जो कार्य किया, वह अद्वितीय है। मिनीमाता द्वारा प्रथम महिला सांसद के रूप में नारी शिक्षा, महिलाओं के विकास सहित समाज के सर्वकल्याण के लिए दिए गए सभी वक्तव्य सदैव अत्यधिक लोकप्रिय बने रहे हैं।
अजीत जोगी छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ,अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दलीचंद ओगरे , शहर अध्यक्ष हिमांशु मोहबे, हीरो जांगड़े,राकेश भट्ट , कमल लहरे ने
मिनीमाता के सराहनीय कार्यो का उल्लेख किया ।
इस दरमियान आफताब राजा , खिलेशकान्त दोहरे , हेमचंद वार्ते , सुखचंद अहिलेश्वर , कृष्णा पात्रे, सतीश डाहिरे के साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।