ग्राम पैलीमेटा में युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में शामिल हुएछत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार।

ग्राम पैलीमेटा में युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में शामिल हुए
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार।

गंडई :- ग्राम पैलीमेटा में आयोजित युवा मितान क्लब खेलबो जितबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के समापन में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार मुख्य अतिथि,के रूप में शामिल हुए।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव रणजीत सिंह चंदेल,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सेवादल विश्वराज ताम्रकार,नीलांबर वर्मा,दिलीप ओगरे की आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजा-अर्चना से हुई ,अतिथियों का फूलमाला से स्वागत किया गया । यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया गया ।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि आपके आयोजन के कारण मुझे पैलीमेटा आने का अवसर मिला है इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूँ । खिलाड़ी हार व जीत दोनो को स्वीकार करता हैं।जितने वाले खिलाड़ी को बधाई व हारने वाले आगे जीत का प्रयास करें । मुख्यमंत्री की सोच के आनुसार राजीव युवा मितान क्लब के गठन किया जाना है । प्रतिवर्ष क्लब के लिए 1 लाख अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा । युवाओं के योगदान से भारत मजबूत बनेगा । साथ ही पैलीमेटा में जिम खुलवाने के लिए प्रयास करूंगा ।
पूर्व विधायक खैरागढ़ विधानसभा गिरवर जंघेल ने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नाम को पूरे देश मे रौशन करने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया है । भूपेश सरकार ने किसान के हित मे बहुत काम किया है । ऐसे ही खेल के क्षेत्र में युवा मितान क्लब के तत्वाधान में संकुल स्तरीय खेल का आयोजन बच्चों के विकास के लिए आयोजित किया है । जिला पंचायत सदस्य ममता पाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है । शासन द्वारा पैलीमेटा में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित है।सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं है । सभी खिलाड़ी वनांचल का नाम रौशन करें ।इस अवसर पर
नीलांबर वर्मा, संतोष यदु, पार्षद दिलीप ओगरे,राजेश पाल,कामदेव जंघेल,राजेश पाल ,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सेवादल विश्वराज ताम्रकार, राधमोहन वैष्णव,मीडिया प्रभारी अमित टंडन,कैलाश शर्मा,देवलाल पुलस्थ, सरपंच,रेखा दुर्गेश पाल,प्रीत ईश्वर यादव,कविता श्यामू मेरावी, कुंभलाल मेरावी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवीन धान खरीदी केन्द्र मोतिनपुर एवं सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा जंगल में माता लक्ष्मी का पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया

नवीन धान खरीदी केन्द्र मोतिनपुर एवं सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा जंगल में माता लक्ष्मी का पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया सहसपुर लोहारा:- नवीन धान खरीदी केन्द्र मोतिनपुर एवं सेवा सहकारी समिति सुरजपुरा जंगल में जनपद अध्यक्ष स लोहारा लीला धनुक वर्मा तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष […]

You May Like

You cannot copy content of this page