BIG NewsINDIATrending News

Jio Platforms को मिला एक और निवेशक, Qualcomm करेगी 730 करोड़ रुपये का निवेश

Qualcomm Ventures to invest 730 cr in Jio platforms
Image Source : GOOGLE

नई दिल्ली। Jio Platforms के निवेशकों की लिस्ट में आज एक और नया नाम जुड़ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज जानकारी दी है कि Qualcomm Incorporated की निवेश इकाई Qualcomm Ventures  जियो में 730 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी निवेश से जियो में 0.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। निवेश आधार पर जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक इस गठजोड़ से भारतीय ग्राहकों के लिए 5जी सेवाओं को शुरू करने की जियो की योजना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। ऐलान के बाद RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वQualcomm के पास गहरी तकनीकी समझ है जो कि जियो को 5जी तकनीक के साथ साथ भारत के डिजिटल बदलाव को लेकर तय लक्ष्यों को पाने में मदद करेगी।  

जियो प्लेटफॉर्म में लगातार निवेशकों का निवेश जारी है। हाल ही में Intel Capital ने 1894.5 करोड़ रुपये के निवेश से jio Platforms में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया था। कंपनी टेक कंपनी Intel की इकाई है।  जियो में अप्रैल से शुरू हुई हिस्सा खरीद की कतार में फिलहाल अब तक 12 निवेशक शामिल हो चुके हैं। इस दौरान जियो को निवेशकों की तरफ से 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश मिल चुका है। इसमें से भी फेसबुक के साथ 4 निवेशकों ने अपनी डील पूरी भी कर ली है।

 

जियो प्लेटफार्म्स में निवेश का सिलसिला 22 अप्रैल से शुरू हुआ था । सबसे पहले फेसबुक ने 22 अप्रैल को जियो प्लेटफार्म्स में 43,574 करोड़ रुपये में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इस सौदे के कुछ दिनों बाद दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी निवेशक कंपनी सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफार्म्स में 5,665.75 करोड़ रुपये में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसके बाद अमेरिका स्थित विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने आठ मई को जियो प्लेटफार्म्स में 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। वैश्विक इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने 17 मई को कंपनी में 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। इसके बाद अमेरिकी इक्विटी निवेशक केकेआर ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। पांच जून को अबु धाबी के सावरेन संपत्ति कोष मुबाडला और निजी निवेश कंपनी सिल्वर लेक ने भी निवेश किया था। मुबाडला ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि सिल्वरलेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.93 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिये 4,546.80 करोड़ रुपये का और नया निवेश किया। इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक द्वारा कुल निवेश 10,202.55 करोड़ रुपये और कुल हिस्सेदारी 2.08 प्रतिशत हो गयी। अबु धाबी निवेश प्राधिकरण (एआईडीए) ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page