सोमनापुर नया में झीरम श्रद्धांजलि दिवस का किया गया आयोजन

सोमनापुर नया में झीरम श्रद्धांजलि दिवस का किया गया आयोजन
पंडरिया- विकासखण्ड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए शहीदों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी,सुरक्षा जवान एवम विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई बहनों की स्मृति में श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया गया है।
हाईस्कूल , स्टॉफ की उपस्थिति मे झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाकर अपने राज्य में अहिंसा एवम सहनशीलता के परस्पर मे दृढ़ विश्वास रखते हुए निष्ठापूर्वक शपथ लिया गया कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे ।
तथा छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ संकल्पित रहेंगे।अब प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू , रामचंद पटेल , दीलेश, वाशु पटेल, चांदनी पटेल करिश्मा साहू , रिंकी पनागर गणमान्य नागरिक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।