World
JF-17 Thunder: रूस ने तोड़ी पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी, चाहकर भी नहीं उड़ा पा रहा ‘मेड इन चाइना’ JF-17 फाइटर प्लेन, क्या है कारण?

JF-17 Thunder: पाकिस्तान और चीन ने भारत के मिराज-2000 और सुखोई Su-30MKI का मुकाबला करने के लिए जीएफ-17 लड़ाकू विमान बनाए थे। चीन ने पाकिस्तान को ये विमान चेपने से पहले उसकी काफी तारीफ की थी। चीन ने खुद ये दावा किया कि वह विमानों को अपनी वायु सेना में शामिल करेगा।