Uncategorized
JEE Mains परीक्षा में 26% अभ्यर्थियों ने नहीं लिया भाग, खुद HRD मंत्री ने दी जानकारी

JEE Mains परीक्षा में लगभग 26 प्रतिशत अभ्यर्थी भाग नहीं ले पाए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक देशभऱ में इस साल 8.58 लाख छात्रों ने JEE Mains परीक्षा के लिए आवेदन किया था और परीक्षा में 6.35 लाख ने भाग लिया है।