BIG NewsTrending News

JEE Main, NEET 2020 Exam Date: आज नीट और जेईई परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा करेंगे HRD मंत्री ‘निशंक’

JEE Main, NEET 2020 Exam Date

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’  आज यानि 5 मई को देशभर के छात्रों से थो़ड़ी ही देर में वेबिनार के माध्यम से चर्चा करेंगे। छात्रों से ऑनलाइन होने वाली इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री कोरोना संकटकाल के दौरान छात्रों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब देंगे। मंत्री इसी दौरान आज जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी कर सकते हैं।

निशंक ने जानकारी दी कि आज छात्रों से संवाद के दौरान वह जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा करेंगे, जिससे कि छात्रों में परीक्षाओं को लेकर जो संशय है, वह दूर हो जाए और वह अपनी तैयारी सुचारु रूप से कर सकें।गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट और जेईई की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है।

इसके पहले, केंद्रीय मंत्री वेबिनार के माध्यम से 27 अप्रैल को अभिभावकों से संवाद कर चुके हैं, जिसमें देशभर से 20000 से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया था।छात्रों के सवालों के जवाब देने अलावा केंद्रीय मंत्री अपने वेबिनार संवाद के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षा के लिए विभिन्न अभियानों और योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराएंगे और उन्हें इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

वेबिनार संवाद से दो दिन पहले निशंक ने कहा था, “यह समय बहुत महत्वपूर्ण है, हमें न सिर्फ ये ध्यान रखना है कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, बल्कि इस बात का भी खास ख्याल रखना है कि वे मानसिक रूप से सशक्त रहे। इस बाबत मंत्रालय ने बहुत-सी योजनाएं चलाई हैं और छात्रों को समय-समय पर इनके बारे में अवगत कराया गया है।”

उन्होंने यह भी कहा है, “मैं एक बार फिर सभी छात्रों से एवं अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और जिस धैर्य के साथ अभी तक लॉकडाउन का पालन किया है, उसी तरह कुछ दिन और देशहित में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page