पांडातराई के जसबीर सलूजा पांडातराई महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित

@apnews कवर्धा पांडातराई : पांडातराई के जसबीर सलूजा को पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की अनुशंसा और नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के प्रयाशो से वार्ड कमांक 11 की पार्षद जसबीर सलूजा को शाशकीय महाविद्यालय पांडातराई के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर नविन नियुक्ति मिली है इससे पूर्व वार्ड क्रमांक 6 की पूर्व पार्षद ममता भूपेंद्र गुप्ता को यह दावित्य सौपा गया था जिनके पार्षद पद का कार्यकाल समाप्ती उपरांत जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व जशबीर सलूजा को सौपा गया है इस पद के लिए बहुत से नमो की अटकले पूर्व से लगाई जा रही थी लेकिन फ़िलहाल तमाम अटकोलो को दूर कर जसबीर सलूजा को यह दायित्व सौंपा गया जिसका सभी ने समर्थन और स्वागत किया साथ ही जसबीर सलूजा ने पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान सहित संगठन पदाधिकारी का भी उन पर विश्वास जताने आभार व्यक्त किया |
कवर्धा से विकास सोनी की रिपोर्ट