ChhattisgarhKabirdham

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष से बोड़ला में गौठान के लिए रखी मांग जिला में गौ तस्कर और पशु के तस्करी के मामलों से अवगत कराया

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष से बोड़ला में गौठान के लिए रखी मांग जिला में गौ तस्कर और पशु के तस्करी के मामलों से अवगत कराया
राज्य सरकार का रोका छेका अभियान सुपर फ्लॉप, -सुनील केशरवानी

नगर गौमाता के लिए बना यमराज का घर, सड़क हादसे में अकाल मौत को प्राप्त हो रहे बेजुबान-सुनील केशरवानी

कांजीहाउस भी नही है नगर में, बीजेपी कांग्रेस गौ माता के नाम पर करते है दिखावा – सुनील केशरवानी

कवर्धा – बोड़ला नगर में सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान (गौठान)या कांजी हाउस में रखने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)लगातार प्रयासरत है इन पशुओं की उचित व्यवस्था को लेकर कई बार नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन को आवेदन एवं ज्ञापन दिया जा चुका है ,एकदिवसीय प्रवास पर बोड़ला पहुचे गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री डॉ. महंत रामसुंदर दास को अखबारों की छायाप्रति लगाकर आवेदन दिया गया और गौवंश की सुरक्षा के लिए निवेदन किया गया। जनता कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि पूर्व में भी कई बार आवेदन देने के बाद अभी तक ना तो गौठान का निर्माण हुआ और ना ही इन बेजुबान पशुओं का कोई भी उचित व्यवस्था हुई, नगर पंचायत द्वारा मात्र मुनादी करवा कर अपनी पल्ला झाड़ने का काम किया जा रहा है,उन्होंने आगे कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुपर फ्लॉप योजना साबित हुई है। गौमाता के लिए नगर यमराज का घर बन चुका है ,अकाल मौत सड़क हादसे की वजह से हो रही है । जिला के सड़को से होकर वाहन या पैदल पशुओं (गाय ,बैल ,भैस )का तस्कर किया जाता है जिस पर संज्ञान लिया जाए ,जब तक नगर में गौठान की व्यवस्था नही हो जाती तब तक आसपास के गौठान में पशुवों को रखा जाए । शहर अध्यक्ष वसीम सिद्क्की ने कहा कि यहाँ कि नगर से राष्ट्रीय राज्यमार्ग 30 होकर गुजरती है ,राष्ट्रीय राज्य मार्ग होने के कारण प्रति दिन हजारों छोटे बड़े वाहनों का आना जाना होता है ,दिन हो या रात ये आवारा पशु सड़क पर बैठे रहते हैं ,रात्रि के समय सड़को पर बैठे होने और वाहनों के तेज गति होने के कारण आये दिन कोई ना कोई हादसा होता है और इन बेजुबान गौवंश की अकाल मृत्यु हो जाती है या बुरी तरह घायल हो जाते है,दुपहिया वाहन सवार इन पशुओं से टकराकर बुरी तरह घायल हो जाते है, राज्य सरकार एकओर रोका छेका योजना के अंतर्गत खुद की पीठ थपथपाती है और दूसरी ओर लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में यही हाल है गौठान योजना सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही दिखाई देती है ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मांग करती है कि इन गौवंश को उचित एवं सुरछित स्थान पर रख कर इन बेजुबान पशुओं को अकाल मौत से बचाये और अपनी इस महत्वकांक्षी योजना को सार्थक करे ।
आवेदन देते समयअनिल निर्मलकर ,बिलाखी निर्लमलकर, दानी पटेल, भागवत पटेल ,बंटी बंजारे, शुभम केशरवानी,विकास मेरावी,पिंकू तिलकवार, नेतराम यादव,धर्मेंद्र कश्यप, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page