जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. बोड़ला ने चलाया 1 वर्ष पूर्व सफाई के नाम पर तोड़े गये नालियों एवं दुकानों के पुनर्निर्माण के लिए हस्ताक्षरअभियान

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बोड़ला ने चलाया 1 वर्ष पूर्व सफाई के नाम पर तोड़े गये नालियों एवं दुकानों के पुनर्निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान
जिस समय नगरवासियों को कोविड – 19 के दौरान मदद की जरूरत थी उस समय मदद करने के बजाय नगरवासियों का दुकान तोड़ा गया ,नाली तोड़ा गया – सुनील केशरवानी

बोड़ला : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बोड़ला के सदस्यों द्वारा विगत वर्ष कोरोना काल के समय बोड़ला नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई एवं पुनर्निर्माण के नाम पर नाली और बहुत सी दुकानों के तोड़ा गया 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत द्वारा ना ही नाली का निर्माण किया गया और ना ही सफाई किया गया ,वार्ड क्रमांक 7 ,8,9 एवं 13 जो कि मुख्य मार्ग में और बोड़ला का मुख्य बाजार है इस वजह से विगत 1 वर्षों से सभी व्यापारी एवं आम जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इंतज़ार करते करते कि नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उक्त नाली का निर्माण जल्द से जल्द करवाएंगे 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत कुम्भकर्णीय नींद से नही जागा जिसे देखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)की बोड़ला टीम ने आज व्यपारियो के मध्य जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि जिस समय नगरवासियों को कोविड – 19 के दौरान मदद की जरूरत थी उस समय मदद करने के बजाय नगरवासियों का दुकान तोड़ा गया ,नाली तोड़ा गया उसके 1 वर्ष बाद न नाली बना न दुकान बना और न ही गन्दगी हटी । जनता कांग्रेस नगर पंचायत बोड़ला को नींद से जगाने का बीड़ा उठाया है ,उसी कड़ी में विगत दिवस सड़क में बैठे आवारा पशुओं के लिए आवाज उठाई गई और अब नालियों की सफाई और निर्माण के लिए व्यापारियों एवं आम नागरिकों का हस्ताक्षर करवाया गया और इसे केबीनेट मंत्री अकबर भाई ,जिलाधीश ,एस डी एम ,मुख्यनगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।इस हस्ताक्षर अभियान चलाने ब्लाक अध्यक्ष दली चंद ओगरे, शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी,शहर उपाध्यक्ष जय अवस्थी, बंटी बंजारे ,अनिल निर्लमलकर, नेतराम यादव, पिंकू तिलकवार, भूपेंद्र यादव, भूपेश यादव, शुभम केशरवानी, बिलाखी निर्लमकर, भागवत पटेल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।