ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में जननायक चन्द्रभूषण यदु समर्थकों सहित दावेदारी पेश की।

वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में जननायक चन्द्रभूषण यदु समर्थकों सहित दावेदारी पेश की।

वनांचल भी जागरूक हो गया अपना हक और अधिकार के लिए दावेदारी।

कांग्रेस का हाथ अब वनांचल के साथ

सिंचाई परियोजना त्रिशूल बांध बनाने पर जोर किसानों की लंबित मांग

खैरागढ़/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने ब्लाक में दावेदारों का आवेदन अंतिम तिथि 22-08-2023 तक लिये है । इससे वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा आजादी के 77 वर्ष बाद भी विधानसभा चुनाव में कभी प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया है।जब भी विधायक बने खैरागढ़ छुईखदान के इर्द-गिर्द के लोग ही विधायक बनते रहे हैं ।
जबकी वनांचल क्षेत्र प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करता है ।कभी भी इस क्षेत्र को प्रतिनिधित्व का मौका नहीं मिला जिससे वनांचल वासियों का पीड़ा है जबकी छोटे छोटे काम के लिए 120 से अब तक 70 किलोमीटर तक का सफर घाट पहाड़ उतर चढ़कर ही आना जाना होता है। वनांचल ने जुझारू नेता चन्द्रभूषण यदु को अपना नेता मानते हैं वनांचल क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्या का निराकरण कराने उनके पास जातें हैं ।जिसे यदु अधिकारी कर्मचारी नेताओं से मिलकर समाधान कराते हैं ।

चन्द्रभूषण यदु की राजनीति सफर युवा पन 1986 स्व: रानी रश्मि देवी सिंह जी से शुरुआत हुआ था।जो घर घर जाकर चुनाव प्रचार करतें थे जो यह राजनीति का 35 साल का समय बीता जा रहा है 56 वर्ष की आयु बीत गया है । संघर्ष शील चन्द्रभूषण यदु का उपयोग एक कार्यकर्ता के रुप में किया गया स्व देवव्रत सिंह जब प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने तो युवा कांग्रेस का जिला सचिव बनाया गया था।
21 वर्ष की आयु में ही कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ताओं अपनी पहचान बनाया था । लेकिन 2003 की चुनाव में दिन रात ठंड के मौसम में कड़ी मेहनत कर देवव्रत बाबा को विजय वनांचल क्षेत्र से तगड़ा लीड दिलाया था।
8 दिसंबर को मेरा हादसे में बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया लेकिन कोई नेता विधायक देखने तक नहीं आये जिससे नाराज होकर देवव्रत सिंह जी को स्तीफा दे दिया था।
इसी दरम्यान सन 2000 में निर्दलीय प्रत्याशी मंडी का सदस्य सायकल रैली के साथ 24 गांवों में प्रचार कर मंडी सदस्य बना फिर मुझे कांग्रेस में प्रवेश मोहम्मद अकबर जी के मंत्री बनने पर गंडई आगमन पर सम्मिलित किया गया था।
मंडी सदस्य का चुनाव 2005 में फिर से जीता गंडई की मंडी में बहुत बड़ा योगदान रहा है।जो किसी से नहीं छिपी है । 2008 में विधान सभा चुनाव भी लड़ा,जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बहुत कम अंतर से हारा सोसाइटी में संचालक मंडल सदस्य का चुनाव जीता 1994 से चुनाव लड़ने की शिलशिला जारी है ।जिससे जनाधार बढ़ते गया सरपंच चुनाव में बहुत कम 36 वोट की अंतर से हारा चुनाव तो हारा पर हिम्मत नहीं हारा आज भी जनहित में कार्य करतें हैं वनांचल क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा रहता है।
क्योंकि सभी शासकीय कार्यालय नेता बहुत दूर रहते हैं समय पर कोई काम नहीं होता जननायक चन्द्रभूषण यदु ब्यूरो चीफ भी है पत्रकारिता में रहते क्षेत्र की मुद्दों को उठाते हैं कोई भी जिले के अधिकारी हो कर्मचारी हों फोन के माध्यम से भी आम नागरिकों का काम सहज में कराने में महारत हासिल है।
यदि वनांचल को कांग्रेस सरकार एक मौका देती है तो निश्चित ही विकास का दरिया बह जायेगा विकास की नई गाथा लिखी जायेगी चन्द्रभूषण यदु की दावेदारी वनवासियों पिछड़ों दलितों शोषित वर्गो के संजीवनी की तरह काम करेगी ।
वनांचल वासियों ने अपनी पीड़ा ब्यक्त करतें हुये एक बार कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यानाकर्षण कराया गया है की लोकतंत्र में सबको मौका दी जाये लड़ाकू नेताओं को ऊपर उठाया जाय विकास दर में वृद्धि होनी चाहिए ।
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा असिंचित क्षेत्रों में गिना जाता है आजतक सिंचाई परियोजना के लिए कोई बड़ा काम नहीं हुआ है । त्रिशूल बांध बनाने का वादा पिछले 40 सालों से मुंगेरी लाल की सपना की तरह रह गया है जब तक वनांचल क्षेत्र में विधायक नहीं बनेगा यह क्षेत्र सिर्फ वोटबैंक बनकर रह जायेगा हम कोई भीख नहीं अपना हक और अधिकार मांगते हुए वनांचल के लोग चन्द्रभूषण यदु का दावेदारी छुईखदान में रामकुमार ब्लाक अध्यक्ष को सौंपे हैं ।उनके साथ जिला महासचिव युवा कांग्रेस विश्वराज ताम्रकार,राजेश साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्यारेलाल सरईपतेरा ,शिवसाहु नचनिया,लक्ष्मण विश्वकर्मा किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष साल्हेवारा, त्रिलोचन ठाकरे उपसरपंच रामपुर,जैना लाल खादी, कृष्ण कुमार यदु,बहाराम ठाकरे रामपुर, राजेन्द्र बांहे रामपुर विजय कुमार नचनिया कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page