कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत गोलरडीह में जनचौपाल शिविर सम्पन्न


कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत गोलरडीह में जनचौपाल शिविर सम्पन्न

शिविर में पंचायतों को 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा के स्वीकृत कार्यो की सौगात.

एक माह के भीतर चार बड़े जनचौपाल का आयोजन समुन्दपानी,
बगारझोला(चोभर),सरईपतेरा,व गोलरडीह में आयोजित।
छुईखदान /साल्हेवारा : – कलेक्टर महोदय तारन प्रकाश सिंन्हा के अथक प्रयास से वनाचंल क्षेत्र साल्हेवारा की तकदीर व तस्वीर बदलती नजर आने लगी है । विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के जीवन बदलने की ओर अथक प्रयास जारी है पिछले एक माह के भीतर ग्राम पंचायत समुंदपानी ग्राम पंचायत चोभर के आश्रित ग्राम बगारझोला,ग्राम पंचायत सरईपतेरा व 16 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गोलरडीह में लगातार जन चौपाल के माध्यम से शिविर का आयोजन कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशानुसार किया जा रहा है।
जो विकास की गाथा गढ़ते हुये आगे बढते जा रही है जिले के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने अपने स्टाल पर मौजूद होकर जन सामान्य से मांग पत्र एवं शिकायत पत्र लेकर पंजीयन किया जा रहा है ।पंजीकृत आवेदनों को त्वरित शिविर स्थल पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा निराकृत भी किया जा रहा है व शिविर में निराकरण न हो सकने वाले जटिल व क्लिष्ट आवेदनों के न्यायसंगत निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को सौंपा जा रहा है।
गोलरडीह शिविर में आये आवेदन पर लोकेश चंद्राकर जिला पंचायत सीईओ ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी को सभा स्थल पर ही त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
शिक्षा विभाग मे बहुत से स्कुल मे शिक्षक की मांग किया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओ ने कहा जो शिक्षक भर्ती हुई थी उनमें से 26 शिक्षकों ने ज्वाईन नही किया जिससे शिक्षकों की कमी हुई है। जहां ज्यादा शिक्षक होंगे वहाँ से शिक्षकों की कमी को पूरा किया जायेगा। व शिक्षा व्यवस्था बनाने बीईओ सुनील मिश्रा को कहा गया।
महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी रेनू प्रकाश को कूपोषित बच्चों की जानकारी मांगी गई जिसमें चार बच्चे कूपोषित पाये गये उन्हें पोषण किट वितरण कराया गया गर्भवती (एनीमिक) महिलायों को गोद भराई की किट वितरित कराया गया। आंगनबाड़ी में प्राप्त अनियमितता की शिकायत पर कार्यवाही करने सुनील शर्मा एसडीएम को जांच कर उचित कार्यवाही करने कहा गया व स्कूल में समय पर शाला न आने वाले शिक्षकों व जल्दी छुट्टी कर देने की शिकायतें भी मंच तक पहुंची।
बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये बच्चों की माताओ से अनूरोध करते हुये कहा कि आप लोग भी घर में बच्चों को अच्छा खाना खिलाते रहे जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये नारी शक्ति का निर्वहन का पालन किया जा सके आपके बच्चे स्वस्थ सुन्दर होकर देश का एक अच्छा नागरिक बन सके ।
प्राथमिक शाला गोलरडीह के सभी बच्चो कक्षा पहली से पांचवी तक को जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कापी और पेन बांटे।
साल्हेवारा स्वास्थ्य विभाग में दवाई नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर छुईखदान के बीएमओ मनीष बघेल को निर्देशित किया की आप दवाई का स्टाक चेक करें व दवाओं का वितरण हेतु निर्देशित करें। इसी समय पर प्राप्त शिकायती आवेदन पर कुछ गणमान्य नागरिकों ने अस्पताल प्रशासन के रवैये की मौखिक व गम्भीर शिकायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर से की कि नवपदस्थ एमबीबीएस डॉ प्रकाश वर्मा को प्रभार अभी तक प्राप्त नही हुवा है न ही उन्हें रहने के लिए शासकीय आवास ही अभी तक उपलब्ध कराया गया है व उनके प्रति सकारात्मक व्यवहार व सहयोग भी पूर्व पदस्थ डॉ द्वारा नही किया जा रहा है मंच पर उपस्थित होकर शिकायत करने वाले गणमान्य नागरिकों ने नवपदस्थ डॉ को तुरन्त उनका सम्पूर्ण प्रभार व अन्य सुविधाएं प्रदान किये जाने की बात कही व स्वास्थ्य विभाग में चल रही अंदरूनी खींचतान को गम्भीर बताया।जिस विषय को भी बीएमओ मनीष बघेल को बताया गया व इस पर भी ध्यान देने की बात सीईओ जिला पंचायत द्वारा कही गयी।
ग्राम पंचायत रामपुर सरपंच महेंन्द्र यादव एवं चन्द्रभूषण यदु ने वन विभाग से ग्राम पंचायत रामपुर के निस्तार के लिये 20 हेक्टर वन भुमि सामुदायिक पटटे की मांग किया गया सभा स्थल पर वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस जंघेल को एवं एसडीएम सुनील शर्मा को मौके का परीक्षण कर त्वरित कार्यवाही कर जांच रिपोर्ट कलेक्टर साहब के संज्ञान में भेजने कहा गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा गोलरडीह पंचायत के आदिवासी वृद्ध बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान करते हुये श्रीफल व शाल पहनाकर सम्मान किया गया ।
पंचायतों में 1 करोड़ 13 लाख रुपये के सामुदायिक कार्य जैसे तालाब व मिट्टी सड़क के कार्यो को स्वीकृति दी गयी।महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) से गोलरडीह,देवपुरा घाट सहसपुर,समनापुर पंचायत के 58 हितग्राहियों को कुल 71.64 लाख रु (इकहत्तर लाख चौंसठ हजार रुपये) कुँवा, मेढ़ बंधान, पशु शेड निर्माण,कार्य को स्वीकृत किया गया। कुल 1 करोड़ 84 लाख से ज्यादा के कार्य स्वीकृत हुवे।
जिला प्रशासन के निर्देशानूसार जन चौपाल को सफल बनाने कम समय में जनपद पंचायत के सीईओ प्रकाश चंन्द्र तारम ,एसडीएम सुनील शर्मा शिक्षा विभाग के ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुनील मिश्रा को बहुत कम समय में शानदार कार्यक्रम कराने के लिये आभार ब्यक्त करते हुये बधाई दिये। मिडिया के साथियों का आभार ब्यक्त करते हुये कहा की शिविर को सफल बनाने में मीडियाकर्मियों का योगदान सदैव बेहतर रहा है उनके योगदान व सहयोग के लिये बधाई दिये। मीडिया को सराहते हुवे कहा कि शिविर के माध्यम से भी कई बात जो हम तक नहीं पहुंच पाती उसे हमारे मिडिया के साथी बता कर कार्यवाही करा लेते है ।
जिला व ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी सभी विभागों का आभार ब्यक्त करते हुये ग्रामीणों को भी शिविर में आने एवं लाभन्वित होने के लिये बहुत बहुत बधाई दिये। ब्लाक व जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के स्टाल इस जनचौपाल कार्यक्रम में लगे रहे व समस्याओं व आवश्यकताओं का बेहतर निराकरण किया गया। शिक्षा विभाग के स्टाल में जिलाशिक्षाधिकारी हेतराम सोम,बीईओ सुनील मिश्रा संकुल समन्वयक कोपरो धनीराम डड़सेना व कुछ शिक्षकगण मौजूद रहे। बिजली विभाग में सहायक अभियंता अनिल कुमार रामटेके व लाइनमेन मनीष थापा सक्रिय रहे।राजस्व विभाग के निराकरण दल में पटवारीगण राजेन्द्र साहू,विजय चौरे, विकल्प यदु भाटिया पटवारी व अन्य मौजूद थे। पीएचई विभाग के स्टाल में एसडीओ सुश्री पलक जैन व एक अन्य,आयुष विभाग साल्हेवारा स्टाल में डॉ बहादुर सिंह मार्को व सहयोगी व कृषि विभाग के स्टाल में जिला कृषि विकास विस्तार अधिकारी जीएस धुर्वे व सहयोगी जेएस मेरावी व अन्य, मछली विभाग में शरद मिश्रा व अन्य सहयोगी,जनपद विभाग में पाठक बाबू व अन्य विभागीय कर्मचारीगण,महिला बाल विकास विभाग में रेणु मैडम व अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।पशु विभाग में डॉ सुधीर जैन व सहयोगी उपस्थित थे।
फारेस्ट विभाग की नियमित स्टाल चारो केम्प कार्यक्रम में रही व पूरी ऊर्जा सजगता व प्राथमिकता के साथ रेंजर डीएस जंघेल व स्टाफ शिरकत करते रहे लेकिन इस केम्प में वनमण्डलाधिकारी संजय यादव जी भी शिरकत करने पहुंचे थे कि रास्ते मे ही सीईओ लोकेश चन्द्राकर के जालबांधा किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के चलते वे 4 बजे निकल गए थे जिससे रास्ते मे डीएफओ साहब ने चर्चा की शिविर का हालचाल जाना व शिविर में प्रवेश न करते हुवे स्टाफ के साथ जंगल सर्चिंग में निकल गए।उस समय शिविर समापन उपरांत बैगा नृत्य व गीत का कार्यक्रम चल रहा था। सम्पूर्ण स्टालों में जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन के शानदार 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखंडस्तरीय फ़ोटो प्रदर्शनी व शासन की जनहितकारी योजनाओं की झांकी योजनाओं से सम्बंधित पुस्तिका व पाम्पलेट का वितरण मुख्य आकर्षण व केंद्र बिंदु रहा व किसानों व नागरिकों ने खूब सराहा। इसी क्रम में गोलरडीह पंचायत के सरपंच,प्यारेलाल जनपद सदस्य प्रतिनिधि, कमलेश जंघेल दीपक अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि देवपुरा घाट,सहसपुर सरपंच, मिडिया के वरिष्ठ पत्रकार साथी दिलीप शुक्ला, चन्द्रभूषण यदु, ललित सोनी, रिंकु पांडे एवं भारी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे।