जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कबीरधाम ने लोहारा ब्लॉक से वादा निभाओ सत्याग्रह का किया आगाज़


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कबीरधाम ने लोहारा ब्लॉक से वादा निभाओ सत्याग्रह का किया आगाज़
झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार- सुनील केशरवानी
कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये वादे अधूरे , किसान, महिला, युवा है परेशान- सुनील केशरवानी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादाखिलाफी के खिलाफ कबीरधाम सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में वादा निभाओ सत्याग्रह का मुहिम चलाएंगे- सुनील केशरवानी
कवर्धा -जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लोहारा ब्लॉक से वादा निभाओ सत्याग्रह का आगाज किया गया । घोषणा पत्र में दिए गए वादों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम अनुभिवागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कबीरधाम जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को ठग कर सत्ता हासिल किया है पहले तो स्व.अजित जोगी जी के घोषणा पत्र का नकल किया लेकिन नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है वो अकल इनमे नही है घोषणा पत्र का नकल कर के भी उसे पूरा नही कर रहे है जिससे छत्तीसगढ़ में किसानों को महिलाओं को, युवाओ को परेशानियों हो रही है।
किसानों को खाद्य की समस्या से बारदाने की संकट व 50 प्रतिशत बारदाने की अनिवार्यता सिर्फ कबीरधाम जिले में ही किया गया, साथ ही सत्ता में आते ही शराब बंदी का वादा किये थे अब खुद शराब दुकान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार संचालित कर रही है, वृद्धाओं को पेंशन के लिए घूमना पड़ रहा है, युवाओ को बेरोजगारी भत्ता के लिए घूमना पड़ रहा है।
वही लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आ तो गयी है लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कबीरधाम जिले की जनता भी त्रस्त हो चुकी है।हमारे कबीरधाम में ही कांग्रेस सरकार किसानों के साथ 50 प्रतिशत बारदाने की अनिवार्यता की बात कर भेदभाव कर रही है। आज हमने लोहारा ब्लॉक से कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ वदानिभाओ सत्याग्रह आंदोलन का आगाज़ किया है और हम अब कबीरधाम के हर ब्लॉक व पूरे छत्तीसगढ़ में निकम्मी सरकार के झूठे वादों का पर्दाफाश करने के लिए आंदोलन करेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे लोहारा ब्लॉक द्वारा जल्द ही समस्या दूर नही होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसमे प्रदेशाध्यक्ष छात्रविंग श्री रवि चंद्रवंशी जी, जिला उपाध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर , बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष दलीचंद ओगरे जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक प्रभारी आफताब राजा जी, शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे जी, खिलेश कांत दोहरे, मुकेश चंद्राकर, ईश्वरी साहू, इसाक खान, रूपेश यादव, अकरम खान, राहुल चंद्रवंशी, अनिकेत, नेमसिंह यादव, यशवंत पटेल, किरण, कलेश,आकाश चंद्रवंशी , यसराम, कैलाश, दुधे, संतोष, सुशील, मनोज, तेजराम, जीवन यादव, मनोज बंजारे, हेमदास, मुन्ना, दुर्गेश मिश्रा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।