बढ़ती हुई मंहगाई के विरुद्ध गंडई कांग्रेस द्वारा निकली गई जनजागरण यात्रा।


बढ़ती हुई मंहगाई के विरुद्ध गंडई कांग्रेस द्वारा निकली गई जनजागरण यात्रा।
गंडई :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आवाह्न पर मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस गंडई के द्वारा देश मे बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर जनजागरण यात्रा निकाली गयी।इस यात्रा प्रारम्भ रविवार को ग्राम नर्मदा गंडई से हुआ है।इसी कड़ी में मंगलवार को यह जनजागरण यात्रा गंडई के ग्राम पंचायत काशीटोला से प्रारम्भ होकर ग्राम हरदण्डा, सुखरी,बिरनपुर खुर्द,बरबसपुर, नेवासपुर,पेन्दरवानी, चिल्गुड़ा,होकर ग्राम पंचायत लिमो में समाप्त हुई।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू,जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल,विनोद ताम्रकार, एल्डरमेन हबीब खान,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल विश्वराज ताम्रकार,राजेश पाल,मीडिया प्रभारी अमित टंडन,ताराचंद बंजारे,दिनेश रजक,निरंजन धनकर, अखिल मिश्रा रामानुज रजक,तिरित धृतलहरे,आदि उपस्थित रहे।