ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा ग्राम पंचायत सांवतपुर में तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा ग्राम पंचायत सांवतपुर में तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया

AP न्यूज़ पंडरिया: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व केबिनेट मंत्री अकबर के निर्देश पर ग्राम पंचायत सांवतपुर में तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर,जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकण्ठ चंद्रवंशी जी भी शामिल हुए । भेंट मुलाकात के दौरान लोगों के राशन कार्ड,बिजली,सिमांकन आवास और पेंशन कि समस्या का वहां उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा तत्काल दूर किया गया और कुछ समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया ।

उपस्थित जन को शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराया गया । उपस्थित लोगों ने शासन के कार्य की तारीफ की और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा किया । कार्यक्रम में विधायक ममता चंद्राकर को एक किसान भाई ने गाय के गोबर से बने हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
