
मनरेगा बचाओ अभियान के तहत डोमसरा में जन चौपाल का आयोजन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया डोमसरा:- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मनरेगा बचाओ अभियान के अंतर्गत डोमसरा गाँव में मनरेगा कार्यस्थल पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मजदूरों एवं ग्रामीणों की भागीदारी रही।
जन चौपाल में नवीन जायसवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा, गौतम शर्मा(प्रभारी मनरेगा बचाओ अभियान), दिनेश कोसरिया, जनपद सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। मजदूरों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएँ सुनीं और मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार की गारंटी है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा विधेयक में संशोधन कर इसको कमजोर किया गया है, काम के दिनों में कमी और मजदूरी भुगतान में देरी से मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लंबित मजदूरी का तत्काल भुगतान करने तथा मनरेगा को मजबूत करने की मांग की।
जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और मनरेगा बचाओ अभियान को तेज करने का संकल्प लिया गया।

