जनभागीदारी समिति ने कॉलेज में शुरू की हेल्प डेस्क, एडमिशन लेने वाले छात्रों को नहीं होगी परेशानी

कवर्धा। जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में अब कॉलेज के जनभागीदारी समिति ने छात्रों को एडमिशन में कोई परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की है। दअरसल हर वर्ष कॉलेज के विभिन्न छात्र संगठन द्वारा छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाते थे। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉलेज में किसी भी छात्रों को भीड़ लगाने से मना किया गया है। इसके कारण छात्र संगठन को हेल्प डेस्क लगाने मना किया गया है, लेकिन छात्रों के एडमिशन को लेकर पीजी कालेज में पहली बार जनभागीदारी समिति ने कॉलेज के बाहर छात्रों के एडमिशन में हो रहे परेशानी को देखते हुए हेल्प डेस्क लगाया है। जहां फार्म भरने से लेकर अन्य सभी प्रकार की परेशानी दूर करने में मदद कर रहे हैं। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित महेश्वरी स्वयं हेल्प डेस्क में बैठकर छात्रों की मदद कर रहे हैं। इस प्रकार पहली बार जनभागीदारी समिति के सदस्य छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाकर समस्या दूर कर रहे हैं