कवर्धा लोहारा: एकता का मिसाल पेश करते जमुनिया सरपंच इदरीश खान।

कवर्धा लोहारा: एकता का मिसाल पेश करते जमुनिया सरपंच इदरीश खान।
कवर्धा लोहारा:जमुनिया में कुछ दिनों पहले नंदी स्थापना को लेके विवादों में घिरा सरपंच इदरीश खान ने आज अपने पंचायत में नंदी का स्थापना अपने पैसे से कराया और आज विजय दशमी को उसके पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया जिसमें सभी ग्राम वासी के साथ सरपंच शामिल थे सभी लोग शामिल होकर एकता का मिशाल पेश किया जैसे कि कुछ दिनों पहले इनके ऊपर आरोप लगा था कि नंदी भगवान की स्थपना नही करा रहे हैं ये महज एक आरोप रहा । इसी के चलते पंचायत मद से न करा के अपने सरपंच इदरीस खान अपने स्वयं के पैसे से भगवान नंदी की स्थपना कराया और बताया कि हमेशा से सभी धर्म का सम्मान करते हैं और कोई भेद भाव नही करते हुए अपना दायित्वों को अच्छे से निभा रहे हैं आरोप के सम्बंध में कहा कि अच्छे काम करने वाले पे हमेशा आरोप लगता रहेता हैं और सभी को ये संदेश दिया कि आपसी भाई चारे से सभी लोग रहते हैं जिसे कोई भांग नही कर सकते है एकता ही हमारे भारत देश की ताकत है ।