World
James Webb Space Telescope: नासा के नए टेलिस्कोप का कमाल, तस्वीरों में दिखा ‘तारा’ की मृत्यु, आकाशगंगाओं का डांस

James Webb Space Telescope: नासा (NASA) ने मंगलवार को अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं तस्वीरें जारी की। इनमें एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि शामिल है। वहीं एक तस्वीर में आकाशगंगाएं डांस की मुद्रा में दिखीं।