जलेश्वर जल्लू साहू ने ग्राम कापादह हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण किया

पंडरिया : जलेश्वर जल्लू साहू जिला पंचायत सभापति प्र,महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा कबीरधाम पंडरिया विधानसभा के ग्राम कापादह हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल साला परिषद में बालक बालिकाओं, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्रामीण जनों को संबोधित किए और स्कूल प्रांगण में ₹100000 की लागत से बच्चों को शुद्ध पेयजल के व्यवस्था तहत वाटर कूलर की घोषणा की साथ में महामाया मंदिर के मरम्मत कार्य के लिए ₹100000 सहायता राशि की घोषणा की और स्कूल में शिक्षको की कमी को देखते हुवे इसी माह में शिक्षक ववस्था बनाने का आश्वासन दिए।

साथ में उपस्थित रहे जनपद सदस्य प्र फलित साहू, सरपंच शंकरलाल साहू,संयोजक भाजपा आईटी सेल जिला कबीरधाम हरी साहू,शाला अध्यक्ष,अटल साहू,उपसरपंच मनी राम साहू,यशवंत साहू,त्रिलोचन साहू,संतोषी,पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद साहू,समस्त पंच गण,समस्त शिक्षक,समस्त बालक बालिका, एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।