जल उत्सव अभियान- कबीरधाम जिले के विकासखंड बोड़ला में 15 दिवसीय जल उत्सव अभियान का हुआ सफल समापन।
कवर्धा बोडला दिनांक 20 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले के आंकाक्षी विकासखंड बोड़ला के ग्राम बोदा 03 में जल उत्सव अभियान का समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन कार्यक्रम में जल उत्सव अभियान एवं अभियान के उद्देश्यों को बताया गया। कार्यक्रम में आंकाक्षी विकास खंड कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई।
समापन कार्यक्र्रम में 06 नवंबर 2024 से प्रारंभ हुये 15 दिवसीय जल उत्सव अभियान के दौरान तिथिवार किये गये गतिविधि- जल संपदा परिसंपत्तियों की सफाई, स़्त्रोत स्वच्छता सर्वेक्षण एवं जल संरक्षण और सुरक्षा तथा जल स्त्रोत के स्थिरता हेतु किये गये प्रयास, शिक्षकों का जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रशिक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये आयोजित किये गये हॉफ मैंराथन दौड़, जल संरक्षण व नल जल योजनाओं के प्रबंधन और जल के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्कूलो के छात्र छात्राओं का भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन, शून्य रिसाव जल आपूर्ति अभियान के आयोजन एवं लीकेज रिपोर्टिंग हेतु युवाओं को डिजिटल माध्यम से जोड़ने हेतु प्रयास, छात्रों में जल संरक्षण व जल संसाधन एंव पेयजल परिसंपत्तियों के महत्व को स्थापित करने तथा उनके प्रति संवेदनशीलता पैदा करने के उद्देश्य से स्कूलो में लेक्चर एवं विडियों के माध्यम से जल जागरूकता कार्यक्र्रम, ग्रामों में एकीकृत वॉटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम के तहत निर्मित जल परिसंपत्तियों का सफाई एवं रख रखाव के उद्देश्य से आयोजित गतिविधि, जल प्रबंधन की तकनीक और जलापूर्ति प्रणाली के संचालन एवं रखरखाव तथा लीकेज मरम्मत एवं जल गुणवक्ता परीक्षण जैसी महत्वपूर्ण प्रक्र्रियाओं हेतु नल जल मित्र नामांकन गतिविधि, स्वयं सहायता समूहों को जल प्रणाली के संचालन एवं रखरखाव एवं जल प्रबंधन एवं जल गुणवत्ता परीक्षण में परिपक्व बनाने एवं उनके उन्मुखीकरण हेतु गतिविधि, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं मातृशक्ति को सम्मानित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण गतिविधि, जल सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं जल जनित रोगों के प्रति जल और स्वास्थ्य गतिविधियों के आयोजन की जानकारी एवं विभिन्न गतिविधियों के परिणामों का जल उत्सव समापन दिवस पर आंकलन किया गया ।
समापन समारोह में विकासखंड स्तरीय अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, खगेन्द्र कुमार एस.एफ.आई.सी. माइक्रोसेव कन्सल्टिंग डेवेलोपमेंट पार्टनर ऑफ नीति आयोग, जन समुदाय एवं स्कूल के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। समापन कार्यक्रम में छात्र प्रतियोगिता दिवस को आयोजित किये गये निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । समापन समारोह में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल प्रमाणीकृत ग्राम पंचायत जिनके द्वारा योजना का संचालन संधारण बेहतर ढंग से किया जा रहा हैं ऐसे ग्राम पंचायत को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर संम्मानित किया गया । संमापन कार्यक्रम मेें सम्मिलित सभी लोगों के द्वारा जल बचाव एवं जल संरक्षण व जल स्त्रोत स्वच्छता का शपथ लिया गया ।
भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से नीति आयोग के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के द्वारा जिला कबीरधाम के आंकाक्षी विकासखंड बोड़ला में 15 दिवसीय जल उत्सव अभियान का सफल आयोजन किया गया । जल उत्सव अभियान के माध्यम से लोगों में पानी और जल संपत्तियों को बचाने व संरक्षित करने हेतु संवेदनशीलता जागृत हुई । इस अभियान में जन समुदाय को जल स्त्रोत की स्वच्छता व सुरक्षा करने हेतु प्रेरित किया ।
जल उत्सव अभियान के दौरान लोगों में समाजिक और सांस्कृतिक नाटक व नृत्य के माध्यम से पानी के बारे में संवेदनशीलता और पानी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की गई ताकि इससे हर घर में प्रमुख महत्व का मुद्दा बनाया जा सके। जल उत्सव अभियान ने शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को जल परिसंपत्तियों एवं उनके महत्व से जोड़ने का प्रयास किया जिससे आने वाले पीढ़ियों में जल संरक्षण को लेकर व्यक्तिगत नैतिक जिम्मेदारी को बढ़ावा मिलेगा ।
इस अभियान ने जल जीवन मिशन हर घर जल जैसे योजनाओं के महत्व को हर घर तक पहुंचाने का काम किया । जल उत्सव अभियान के तहत् नल जल मित्र पहल नेे कौशल विकास को बढ़ावा दिया । इस अभियान ने स्वयं सहायता समूहो कीे जल संपत्तियों व जल गुणवक्ता सुनिश्चित करने में सक्रिय भागीदारी को बल दिया जिससे मातृत्वशक्ति को सामुदायिक एकता और सशक्तिकरण का अवसर प्राप्त हुआ । इस अभियान के तहत् किये गये वृक्षारोपण कार्यक्रम ने एक पेंड़ मां के नाम पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान को बढ़ावा दिया।