ChhattisgarhINDIAखास-खबर
जय डोंगेश्वर महादेव चोड़राधाम में महाशिवरात्रि महोत्सव मेला


गंडई-पंडरिया
डोंगेश्वर महादेव चोड़राधाम में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पावन धरा डोंगेश्वर महादेव -बगदूर में त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव का आयोजन एवं 8 मार्च से चालू होगी वही 10 मार्च तक मेला का आयोजन एवं अनुराग धारा , कविता वासनिक और धरोहर महादेव हिरवानी का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
डोंगेश्वर महादेव चोड़राधाम तहसील गंडई विकासखंड छुईखदान जिला केसीजी नर्मदा से साल्हेवारा रोड़ पर 7 किलोमीटर की दूरी पर जंगलपुर घाट एवं गरगरा मंदिर (कमलेश्वरी मंदिर) से दक्षिण दिशा में लगभग 1 किलोमीटर एवं मेन रोड़ बगदूर पहुंच मार्ग पर स्थित है।