शुद्व आक्सीजन के लिए पौधा लगाना जरूरी-ऋषि कुमार शर्मा


हाईटेक बस स्टैण्ड, राजनांदगांव मार्ग मुक्तिधाम परिसर, मंगल भवन में रोपे गये फलदार, छायादार पौधे
कवर्धा-पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना जरूरी है पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य है क्योंकि पर्यावरण में शुद्व आक्सीजन के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है न केवल पौधारोपण करना, बल्कि उसकी सुरक्षा भी करना है पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया जाना नितांत आवश्यक है। उक्त बातें आज नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने पौधारोपण करते समय व्यक्त की।
पौधारोपण करते हुए नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि पौधो को सहेजने की जिम्मेदारी भी हम सबकी है इसकी सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है शहर को हरा भरा बनाने के साथ ही अब हाईटेक बस स्टैण्ड मणिकंचन केन्द्र, मंगल भवन के सामने, राजनांदगांव मार्ग मुक्तिधाम परिसर में पौधारोपण किया गया है अब पौधा बड़ा होकर वृक्ष बनेगा। उन्होनें बताया कि पालिका टीम द्वारा बरगद, पीपल, नीम, कदम सहित विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार पौधो का वृक्षारोपण किया गया है इसे सहेजने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होनें बताया कि चरणबद्व तरीके से पूरे शहर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय किया जा रहा है ताकि पूरा शहर हरा भरा दिखे, पूरा नगर पालिका टीम शहर को हरा-भरा बनाने संकल्पित है। उन्होनें उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ ही इनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि पौधरोपण कर पूरे कवर्धा शहर के हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ, सभापति नरेन्द्र देवांगन, प्रमोद लुनिया, श्रीमती सुशीला धुर्वे, पार्षद मोहित माहेश्वरी, सुनील साहू, संतोष यादव, संजय लांझी, पवन जायसवाल, उमंग पाण्डेय, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, जाकीर चैहान, बलदाउ चंद्रवंशी, दीपक ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता तेजस्विनी जिरापुरे थे।
