तेज गरज और चमक के साथ सुबह से हो रही बारिश, बारिश होते ही बिजली हुई गुल
बोड़ला। आज सुबह से ही हो रही बारिश ने गांव सहित कई शहरों को पूरी तरह से भिगो दिया है। सुबह लोगों की जब आंखें खुलीं तो सड़कें गलियां पानी से भरे हुए हैं। मौसम के मिजाज में ठंडक घुली हुई है और रविवार होने की वजह से सुबह अलसाई सी रही। मौसम का पारा काफी नीचे महसूस किया जा रहा है आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
पिछले कई दिनों और आज की झमाझम बारिश ने ये संकेत दे दिए कि मानसून अब आ गया है। शनिवार को भी दोपहर करीब पौने चार बजे घने काले बादल छाए और इस कदर उमड़-धुमड़ कर बरसे कि पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया। मेघों की जोरदार गर्जना से राह चलते लोग जहां के तहां ठिठके रहे। लगातार डेढ़ घंटे तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही। जोरदार बारिश से सड़को में जल भराव होने लगा।आज सुबह से ही बोड़ला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है।
बारिश में ठप बिजली सप्लाई
बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ। वहीं हवा चलने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। शहर और गांव के तमाम क्षेत्रों में कई घंटे तक बिजली गुल।
झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव
इस हफ्ते बूंदाबांदी के बाद शनिवार की शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन आज सुबह से ही लगातार बारिश होने से सड़कों पर जलभराव हो गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। कई सड़कों पर बने गड्ढों में भी पानी भर गया। ऐसे में गड्ढों का पता नहीं चल रहा है और दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अनुमान
प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में मानसून प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंच जाएगा। इसके साथ ही द्रोणिका के प्रभाव से रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही बिजली भी गिर सकती है। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार हैं।