World
क्या अपने अंत के करीब है ‘ISS’? पुतिन के एक फैसले से ऑर्बिटल लैब और पश्चिम के साथ टूट रहा रूस का रिश्ता, जानिए इस फैसले का कारण

रूस द्वारा पहली बार फरवरी में यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से आईएसएस से संबंधित घटनाओं की श्रृंखला में वापसी की घोषणा नवीनतम है। रूस के जाने के फैसले का आईएसएस के दैनिक कामकाज पर खास असर नहीं पड़ना चाहिए।