World
Israel-Palestine war: सुबह-सुबह यरुशलम में जमकर हुई गोलीबारी, आठ इजराइली घायल, सभी की हालत गंभीर

Israel-Palestine war: आज यानी रविवार की सुबह यरूशलम में कुछ लोगों पर भारी पड़ा गया। यहां की ओल्ड सिटी में एक बंदूकधारी ने एक बस पर गोलियां चला दी, जिसमें आठ इजराइली नागरिक घायल हो गए। ऐसा संदेह है कि हमलावर फलस्तीनी है। यह हमला गाजा में इजराइल और आतंकवादियों के बीच हिंसा के एक सप्ताह बाद हुआ है।