Sports
ISL – 7, Semifinal : नार्थईस्ट के सिल्ला ने मोहन बगान के खिलाफ टीम को हार से बचाया

मौजूदा चैम्पियन ने तमाम कोशिशों के बाद 93वें मिनट तक लीड को बरकरार रखते हुए जीत की ओर अग्रसर था लेकिन सिल्ला ने लुइस माचादो को एक शानदार क्रास पर गोल करते हुए हाईलैंडर्स को हार से बचा लिया।