Sports
News Ad Slider
ISL-7 : करेला ब्लास्टर्स पर 2-0 से दमदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचा नॉर्थईस्ट युनाइटेड

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी पिछले नौ मैचों से अजेय है और 20 मैचों में उसकी यह आठवीं जीत है। हाईलैंडर्स के अब 33 अंक हो गए हैं और उसने नॉकआउट में पहुंचने के साथ ही तालिका में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।




