Sports
ISL-7 : चेन्नइयन एफसी के खिलाफ पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेगी ईस्ट बंगाल

लीग की नई टीम ने अपने पहले सीजन में अब तक सबसे कम तीन गोल किए हैं और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 11 गोल खाएं हैं। टीम ने जो तीन गोल किए हैं, उनमें से दो गोल तो जैक्स मगोमा ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ दागे हैं।