World
पुतिन को अपनी हत्या का डर, क्या इसलिए G-20 समिट से हटे पुतिन? पढ़िए पूरी डिटेल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपनी हत्या का डर सता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन के पूर्व सलाहकार सर्गेई मार्कोव का कहना है कि इसलिए उन्होंने जी 20 समिट में जाने से इनकार कर दिया है। सर्गेई मार्कोव ने बताया कि उन्हें आशंका है कि अमेरिकी कमांडो उन्हें मार सकते हैं।