लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पण्डरिया के कार्य क्षेत्र के नॉन शेयर धारक कृषकों को शेयरधारी सदस्य बनाये जाने का निर्णय

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पण्डरिया जिला-कबीरधाम के कार्य क्षेत्र के ऐसे नॉन शेयरधारक कृषक जिसने पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना का विक्रय शक्कर कारखाना पण्डरिया में किया हो तथा जिसने आगामी पेराई सत्र 2025-26 हेतु गन्ना विक्रय किये जाने के लिए अपने क्षेत्र सहायकों के माध्यम से गन्ने का सर्वे कराया हो, उक्त नॉन शेयरधारक कृषकों को शक्कर कारखाना पण्डरिया का ’’क’’ वर्ग के शेयरधारी सदस्य बनाये जाने हेतु शेयर वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः उपरोक्तानुसार नॉन शेयरधारी कृषक को ’’क’’ वर्ग के शेयरधारी सदस्य बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशानुसार सदस्यता फार्म जमा करना होगा तथा सदस्यता फार्म की जॉच उपरांत प्रति शेयर सदस्यता शुल्क राशि 2000.00 एवं प्रवेश शुल्क राशि रू. 100.00 कुल राशि रू. 2100.00 की मनी रसीद कृषकों को कारखाना में कार्यालयीन समय में आ कर जमा करना होगा । शेयर सदस्यता फार्म से संबंधित कोई भी जानकारी अपने क्षेत्र के क्षेत्र सहायकों के माध्यम से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
नोट- ’’क’’ वर्ग के शेयरधारी सदस्य बनने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज- 1. सदस्यता फार्म 2. आधार कार्ड की छायाप्रति 3. गन्ने खेत की बी-1, पी-2 की छायाप्रति 4. इस वर्ष 2025-26 के सर्वे पत्रक की छायाप्रति 5. सदस्य की वर्तमान पासपोर्ट फोटो 6. शपथ पत्र/घोषणा पत्र 10 रू. स्टॉम पेपर में 7. नामनी का आधार कार्ड की छायाप्रति ।