लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया (विशेषरा)मेंविभिन्न मांगों एवं कारखाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया (विशेषरा)में
विभिन्न मांगों एवं कारखाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पंडरिया : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार दिनांक 05/08/2021 को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया (विशेषरा)में विभिन्न मांगों एवं कारखाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिला भाजपा के द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया जिला महामंत्री क्रांती गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन सौपें एवं मांग किये जाने के उपरांत भी आज तक गन्ने की अतिरिक्त रिकवरी दर की राशि का भुगतान नहीं किया गया साथ ही गन्ने की बोनस की राशि का आज तक भुगतान नहीं किया गया,पूर्व में शेयरधारी कृषकों को प्रति शेयर 50 किलो शक़्कर दिया जाता था उसे भी बंद कर दिया गया है, उन्होंने बताया की कारखाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है कारखाने में पूर्व में कार्यरत गरीब श्रमिकों से पुनः काम पर रखने पैसे की मांग की जा रही है खुले आसमान के निचे चूने व् अन्य सामग्री रख कर कारखाने को करोड़ो का चुना लगाया गया, कार्य लोकल कर्मचारियों से कराया जाता है और भुगतान टेंडर करके बाहर के कम्पनी को किया जा रहा है कारखाने के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है उक्त सभी विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही एक सप्ताह के भीतर यही उक्त सभी मामलों में कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है साथ ही उक्त कार्यक्रम में गजपाल साहू, परमेश्वर चंद्रवंशी, सुखदेव धुर्वे, मुकेश ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष पियूष ठाकुर, सोनू ठाकुर, तुकेश चंद्रवंशी, चंद्रकुमार सोनी, रितेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्णा चंद्राकर, स्वतंत्र तिवारी, पदमराज टंडन, रमेश केशरवानी, मोतीराम, विश्वनाथ, भागीरथी साहू, अमृत, अरविन्द, सौरव सिंह, नरोत्तम साहू, अमित चंद्रवंशी, विकास तिवारी,भुनेश्वर, मान सिंह, गोल्डी यादव,ज्ञानू सिंह,लोकेश सिंह तामस्कर साहू, हरी साहू, सत्रुहन, अरविन्द शेखर, झय चंद्रवंशी, विद्यानंद चंद्रवंशी, महेश, कैलाश चंद्रवंशी, सुखचैन, हरीश चंद्रवंशी, गोलू मल्लाह, बिट्टू बंजारे, वीरेंद्र चंद्रवंशी, कपिल, साकेत, संजय चंद्रवंशी, श्रवण, सहदेव,रामेश्वर,अनिल मरकाम, राजकुमार नेताम,रविश, खुमेश्वर निर्मलकर ,नरविजय, चंद्रशेखर पात्रे, सुनील, खेमलाल,राजेश, सोनू एवं अन्य कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।