World
Iraq-Turkey News: इराक में घुसी तुर्की सेना, कुर्द लड़ाकों के खिलाफ जमीनी और हवाई हमले शुरू

रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले ही दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और इसी बीच तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ एक नया जमीनी और हवाई अभियान शुरू किया है। तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने सोमवार तड़के ये घोषणा की।