IPL 2022 का आगाज़ आज से, KKR और CSK के बीच होगा पहला मुकाबला

IPL 2022 का आगाज़ आज से, KKR और CSK के बीच होगा पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन आज यानी 26 मार्च से शुरू हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नए नेतृत्व के साथ मैदान पर उतरेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संभालेंगे. पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था. जिसे चेन्नई ने अपने नाम कर अपना चौथा खिताब जीता था.

नए नेतृत्व के साथ दोनों टीमें 15वें सीजन के लिए बेहतर शुरआत की कोशिश करेंगी. हालांकि कोलकाता और चेन्नई दोनों ही टीमों ने अपने कोर ग्रुप के खिलाड़ियों को ऑक्शन में दोबारा खरीदने की कोशिश की थी जिसमें चेन्नई कुछ हद तक कामयाब भी हुई है. कोलकाता को एक नए टीम बैलेंस की तलाश भी करनी है. IPL के मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को दो बड़े झटके लगे. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं.

दीपक चेन्नई के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. चेन्नई ने दीपक को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए. भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान ही दीपक चोटिल हो गए जिसके बाद वह जल्द अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. दीपक चाहर चेन्नई के लिए नई गेंद विकेट लेने के साथ निचले क्रम में रन बनाने की भी क्षमता रखते हैं, निश्चित तौर पर दीपक की कमी शुरुआती मुकाबलों में चेन्नई को जरूर खलेगी.

वीजा मिलने में देरी की वजह से मोईन अली भी चेन्नई की टीम से देर से जुड़ पाए. पिछले सीजन नंबर 3 और 4 पर बेहतरीन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मोईन अली भी चेन्नई के लिए कोलकाता के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. मोईन और दीपक के बाहर होने की वजह से चेन्नई को प्लान बी के साथ पहले मुकाबले में उतरना पड़ सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे मजबूत कड़ी उनकी स्पिन गेंदबाजी है. सुनील नरेन के साथ वरुण चक्रवर्ती कोलकाता को चेन्नई के खिलाफ बढ़त दिलाने में कामयाब भी हो सकते हैं. वहीं चेन्नई के लिए अपना डेब्यू करने वाले डेवोन कॉन्वे कोलकाता की इस स्ट्रैटेजी का तोड़ निकाल सकते हैं, डेवोन कॉन्वे को चेन्नई के लिए अगर मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो वह स्पिनर के सामने तेजी से रन निकालने की क्षमता रखते हैं.

हालांकि चेन्नई के लिए ओपनिंग चुनना भी एक सिरदर्द बना हुआ है. चेन्नई के पास डेवोन कॉन्वो और रॉबिन उथप्पा के रूप में दो ओपनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं, टीम मैनेजमेंट कोलकाता की रणनीति को देखते हुए रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ से ओपन करवा सकती है. वहीं अजिंक्य रहाणे भी लंबे समय बाद IPL में खेलते दिख सकते हैं.

कोलकाता वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे को ओपन करवा सकता है. वहीं चेन्नई के पास मध्रयक्रम में डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रवींद्र जडेजा का अनुभव रहेगा. इन सभी को कोलकाता के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के सामने एक बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा. चेन्नई की तरफ से सभी की नजरें अंडर-19 खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगेकर पर भी होंगी. चेन्नई उन्हें बतौर ऑलराउंडर इस्तेमाल कर सकता है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (कीपर), नीतीश राणा, आंद्र रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (कीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हंगारगेकर, महेश तीक्षणा, एडम मिल्ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य स्तरीय जनजातीय कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता 19 से 21 अप्रैल तक

राज्य स्तरीय जनजातीय कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता 19 से 21 अप्रैल तक रायपुर। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी 8 अप्रैल तक पंजीयन फॉर्म ई-मेल ntlf.trtirpr@gmail.com […]

You May Like

You cannot copy content of this page