Sports
IPL 2020 : डेथ ओवर में धोनी से तेज रन बनाते हैं रोहित और कोहली, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश!

अंतिम चार ओवर में धोनी ने जहां 1158 गेंदों पर 190.50 की स्ट्राइकरेट से 2206 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने इस दौरान 205.47 के स्ट्राइकरेट से 863 और रोहित शर्मा ने 199.64 के स्ट्राइकरेट से 1136 रन बनाए हैं।