छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025” राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आमंत्रण

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 28 अक्टूबर 2025।
राज्योत्सव रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा “छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025” राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस संबंध में आईटीआई छुईखदान में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रतियोगिता में 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी, स्टार्टअप्स, नवप्रवर्तक (Innovators), स्व-सहायता समूह (SHGs), किसान उत्पादक संगठन (FPO) आदि प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागी अपने नवीन विचारों, प्रोजेक्ट्स एवं नवाचारों को प्रस्तुत कर सकेंगे, जो स्थानीय समस्याओं के समाधान में सहायक हों।
प्रतियोगिता में विजेताओं को ₹51,000 तक का नकद पुरस्कार, मेंटरशिप एवं प्री-इन्क्यूबेशन सुविधा, राज्योत्सव पवेलियन में प्रदर्शन का अवसर तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट oneclick.cgstate.gov.in पर अंतिम तिथि दिनांक 29/10/2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, भू-तल, गीता कॉम्प्लेक्स, साईं मंदिर के पास, कवर्धा रोड, खैरागढ़ में संपर्क किया जा सकता है।


