भेंड़ागढ़ चिड्डिपारा स्कूल में हुआ न्योता भोजन

कुई-कुकदूर – पड़रिया विकास खण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम भेड़ागढ़ स्थित शास. पूर्व मा. शाला & शास. प्राथमिक शाला चिड्डीपारा भेड़ागढ़ में *मासिक बैठक, न्यौता भोजन एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पखवाड़ा दिवस* दि . 01/ 10/2024 को छ ग़. शासन के आदेशानुसार स्कूल प्रांगण में सभा का आयोजन कर स्वच्छता की शपथ लिया गया l उपस्थित महिलाएं , छात्रा छात्राओ एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सभी ने स्कूल के आस पास की सफाई कर स्वच्छता के संदेश दिया l SMC & पालक बैठक में रोहित बघेल एवं संस्था प्रमुख के द्वारा बच्चों को नियमितरूप से स्कूल आने के लिए आग्रह किया गया अंत में न्यौता भोजन का आयोजन रखा गया था सभी ने शाला परिवार के साथ चांवल ,दाल,केला, भजिया, मीठा, सब्जी परोसे गए l
श्री रोहित बघेल, श्री नवल माहेश्वरी, श्रीमती , कमलाबाई सोनवानी उपासिया बाई यादव, कुंती बाई पड़वार ,सुमन पड़वार,अमरावती सोनवानी राजमती राजेश्वरी पड़वार ,मीना पडवार ,सविता सोनवानी ,मालती ,मनीषा पडवार आरती सोनवानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं श्री ईश्वर परस्ते (प्र. पाठक) श्री रामचरण धुर्वे (प्र.पाठक) श्री सियाराम धुर्वे (शिक्षक), श्री मनोज कुमार ठाकुर (शिक्षक,)
शंकर लाल धुर्वे ( सहायक शि.) नारद स्वीपर, उपस्थित रहें l
