खैरागढ़ : विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुढ़ीपार में न्यौता भोज का हुआ आयोजन .


खैरागढ़ : विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुढ़ीपार में न्यौता भोज का आयोजन हुआ. स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू द्वारा बच्चों को नेता भोज कराते हुए बच्चों को खाना परोसा, उनसे मनोरंजन और ज्ञानवर्धक चर्चा करते हुए दिन बिताया. भोजन सब्जी-दाल और चांवल के साथ खीर-पूरी भी शामिल किए.

साथ में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ भोला साहू, शैक्षिक प्रगतिशील मंच के निदेशक निलेश यादव और स्कूल के स्टाफ लीलाधर सिन्हा, संदीप वर्मा, श्रीमती सरिता पांडे उपस्थित रहकर नेता भोज के कार्यक्रम में बच्चों को व्यवस्थित ढंग से भोजन बनाने और करने में सहयोग करते रहे.
इस शुभ और महत्वपूर्ण अवसर पर शाला की सफाईकर्मी मुंगेश्वरी निर्मलकर, रजनी यादव और तोरण यादव का योगदान रहा.
माध्यमिक स्कूल जिसमें बच्चे किशोर अवस्था में पहुंचते हुए पूरी जिंदगी के लिए बेहतर फाउंडेशन तैयार करते हैं, ऐसे में यह आयोजन का यादगार समय छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बन गया. स्कूल की प्राचार्य आशा ठाकुर मनोबल बढ़ाते हुए बच्चों के साथ समय बिताने और नेता भोज आयोजित करने के लिए विप्लव साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया.